(हरिद्वार)कुंभ के निर्माण कार्यों में अधिकारी गुणवत्ता का ध्यान रखें: सचिव
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 9 अक्टूबर (आरएनएस)। सिंचाई विभाग के सचिव जुगल किशोर पंत ने बुधवार कोकुंभ मेला 2027 के तहत सिंचाई विभाग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता को दिए। साथ ही तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सचिव सिंचाई ने कुंभ मेला 2027 के दृष्टिगत शहर में प्रस्तावित घाटों, सड़कों और पुलों के निर्माण कामों का निरीक्षण किया। हरकी पैड़ी क्षेत्र, मालवीय द्वीप, कांगड़ा घाट, महिला घाट, पंतद्वीप टापू, सुभाष घाट, गऊघाट और रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सचिव सिंचाई ने कहा कि 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले का सफल आयोजन सरकार की प्राथमिकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...