(हरिद्वार)केस रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग

  • 09-Oct-25 12:00 AM

विकासनगर(आरएनएस)। नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पकडऩे के लिए राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को जांच सौंपने की मांग की है। इस संबंध में नायब तहसीलदार ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। तहसील त्यूणी क्षेत्र की नाबालिग को तीन अक्तूबर को युवक घर से बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था। शिकायत मिलने पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसी दिन दारागाड़-कथियान मोटर मार्ग के कैराड़ बैंड से नाबालिग को ढूंढ लिया था। जबकि, आरोपी अभी तक फरार चल रहा है। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने कहा कि मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के बाद नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।उप जिला अधिकारी के माध्यम जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। जिसमें केस रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने का आग्रह किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment