(हरिद्वार)क्रिकेट के मैदान में हुआ खूनी संघर्ष
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,03 अक्टूबर (आरएनएस)। विवाद में क्रिकेट का मैदान जंग के मैदान में तब्दील हो गया। दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में कई युवक चोटिल हुए हैं। एक गुट ने दूसरे गुट पर लोहे की रॉड और विकेट से हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में अभिषेक पुत्र बलराम निवासी घासमंडी ज्वालापुर ने बताया कि रविवार को बागोवाली क्रिकेट मैदान में मोहल्ले के ही शुभम, पवन, पारस, राहुल, अजय, सुमित के साथ क्रिकेट खेलने पहुंचा था। आरोप है कि इसी दौरान कुनाल पुत्र धनपत सिंह निवासी सुभाष नगर , ऋतिक चंचल पुत्र शुशील चंचल निवासी वाल्मकि बस्ती रामधाम कॉलोनी अपने साथी शुभम उर्फ गंजू, कन्हैया उर्फ पुडी निवासी काशीपुरा हरिद्वार, विवेक निवासी रामधाम के साथ पहुंचा। आरोप है कि उन पर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बीच-बचाव कराने आए बिलाल निवासी बाबर कॉलोनी को भी बुरी तरह पीटा गया। आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...