(हरिद्वार)क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठा बिजली, पानी और डेंगू का मुद्दा

  • 11-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,11 अक्टूबर (आरएनएस)। ब्लॉक सभागार बहादराबाद में क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली, पानी और जल निगम द्वारा पाइप लाइन खोदकर कर छोड़ी गई सड़क और डेंगू के प्रकोप का मुद्दा जनप्रतिनिधियों ने जोर-शोर से उठाया। व्यवस्थाएं सही नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग, जल निगम और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की तीखी बहस तक हुई। जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। लेकिन कीटनाशक का छिड़काव तक समय से नहीं हो रहा है। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि डेंगू से कई जानें चली गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। बैठक में 30 जनसमस्याओं से जुड़े प्रस्ताव भी जनप्रतिनिधियों ने दिए। जिन्हें संबंधित विभाग को स्थानांतरित किया गया है।बुधवार को ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। दोपहर 1:30 बजे तक केवल पांच विभागों के प्रतिनिधि विभाग से जुड़ी जानकारी जनप्रतिनिधियों दे सके। बैठक में सबसे पहले जल निगम के अधिकारियों से जानकारी मांगी गई। औरंगाबाद निवासी मीनू ने जल निगम से पूछा कि पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा होने के बाद सड़क की मरम्मत करने की जिम्मेदारी किसकी है? पाइप लाइन डाले एक साल से ज्यादा हो गया है। टूटी सड़क में छोटे-छोटे बच्चे और दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। तेलीवाला निवासी दीपा और आनेकी निवासी लोकेश कुमार ने कहा कि शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, जल निगम, जल संस्थान, पेयजल निगम तक कर चुके है। आखिर शिकायत कहां करें, अधिकारी जनप्रतिनिधियों के सवालों के सटीक जवाब नहीं दे सके।सागर और तनुज चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कितना गंभीर है, उसका उदाहरण डेंगू से पता चल रहा है। अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे है। कई लोग बुखार में जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी या कर्मचारी गांव में लोगों की सुध तक नहीं ले रहे हैं। यहां तक विभाग के पास डेंगू से मौत तक आंकड़े तक नहीं है। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कैलाश नाथ तिवारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वह जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके कार्यों को प्राथमिकता दें।बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी ने गत बैठक की पुष्टि करते हुए जनता के कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जनता के कार्य होंगे तो जनता खुश रहेगी।इस दौरान जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, नलकूप अधिशासी अभियंता विष्णु दत्त बेंजवाल, बीडीओ मानस मित्तल, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख उधम सिंह, स्वराज सिंह तोमर, सूरज चौहान आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment