(हरिद्वार)खाद्य सुरक्षा विभाग ने 55 किलो मिठाई नष्ट कराई
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 9 अक्टूबर (आरएनएस)। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को सुमन नगर क्षेत्र में छापेमारी कर मावे से बनी 55 किलो मिठाई को नष्ट कर दिया। 40 किलो सफेद रसगुल्ला और 15 किलो गुलाब जामुन को नष्ट कर दिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए एकड़ खुर्द निवासी अब्दुररहमान को बाइक के साथपकड़ लिया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अब्दुलरहमान बाइक से 40 किलो सफेद रसगुल्ले और 15 किलो गुलाब जामुन सारी और हरिद्वार में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था।
Related Articles
Comments
- No Comments...