(हरिद्वार)गंगा में गिर रहे दूषित जल पर तत्काल रोक लगाने की मांग की

  • 12-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार 12 अक्टूबर (आरएनएस)। महानगर व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र भेजकर हरिद्वार में गंगा में गिर रहे दूषित जल पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने संबंधित विभागों की लापरवाही को करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर कुठाराघात बताया और चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सुनील सेठी ने कहा कि एक ओर दीपावली तक गंगा बंदी कर सफाई अभियान की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर गंगा के कई स्थानों जैसे सप्तऋषि, लोकनाथ घाट और अन्य क्षेत्रों में नाले का गंदा पानी साफ तौर पर गंगा में गिरता देखा जा सकता है। इससे गंगा प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और विभागीय उदासीनता लोगों की धार्मिक भावना को आहत कर रही है। उन्होंने मांग की है कि इन नालों को तत्काल बंद किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। पत्र भेजने वालों में मुख्य रूप से प्रीत कमल, सुनील मनोचा, मुकेश कुमार, सोनू चौधरी, हरिमोहन भारद्वाज, लालजी यादव, महेश कालोनी, राजू जोशी, एसएन तिवारी, सचिन अग्रवाल, आशीष शर्मा प्रमुख रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment