(हरिद्वार)गांधी और शास्त्री के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के साथ विभागों और शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम हुए। वक्ताओं ने बापू और शास्त्री के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि बापू के नेतृत्व में चलाए गए रचनात्मक कार्यक्रमों का उत्तराखंड पर व्यापक प्रभाव पड़ा। उनके जीवन से उच्च विचार, मितव्ययता, नैतिकता, भाईचारा, सर्व धर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने लघु, कुटीर एवं खादी ग्रामोद्योगों के विकास में विशेष प्रयत्न किए। इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को आनंदमयी सेवा सदन की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। मौके पर जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, नवल किशोर, नारायण शरण तिवारी, जेपी शुक्ला आदि शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...