(हरिद्वार)गांधी जयंती पर गंगा स्वच्छता चौपाल का आयोजन

  • 02-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। दूधला दयालवाला पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर गंगा स्वच्छता चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों और छात्रों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के आवाहन पर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें गांव, गली मोहल्लों और विशेष कर गंगा नदी किनारे बनी बस्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और सफाई अभियान चलाना है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान यशपाल सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार ने छात्रों और ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक घनश्याम , रियाज, चेतराम, बलदेव सिंह, हंसराज, ललित, रतन सिंह, मोहन सिंह, जयपाल आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment