(हरिद्वार)गुरुकुल विवि में डीन-11 और बीपीएड-11 ने जीते मैच
- 20-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,20 अक्टूबर (आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विवि में योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के अन्तर्गत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के दयानंद स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच डीन-11 तथा बीपीईएस-11 के बीच खेला गया। जिसमें बीपीईएस-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया तथा निर्धारित 12 ओवर मे 63 रन का लक्ष्य तय किया। जवाब में उतरी डीन-11 की टीम ने 63 रनों का पीछा करते हुये 8 ओवर तथा 5 विकेट में लक्ष्य हासिल कर मैच जीता। पहले दिन का दूसरा मुकाबला बीपीएड-11 तथा श्रद्धानंद-11 के बीच खेला गया। श्रद्धानंद ने निर्धारित ओवर में 113 रनों का लक्ष्य तय किया। जवाब में बीपीएड-11 ने 3 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीता। ललित ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र त्यागी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त एवं बॉल हिट करके किया गया। प्रो. सुरेन्द्र त्यागी ने कहा कि उत्साह ही जीवन की सफलता का मूल है। उत्साहित खिलाडी परिस्थितियों के प्रभाव से विचलित न होकर उद्देश्य की पूर्ति पर केन्द्रित होकर अपने मुकाम पर सफलता हासिल करता है। विभाग प्रभारी डॉ. अजय मलिक ने कहा कि खेल के द्वारा ही खिलाडियों की ऊर्जा को रचनात्मक रूप से प्रयोग किया जा सकता है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार चौहान ने विचार रखे। एंपायर की भूमिका संतोष थपलियाल तथा गोविन्द परिहार ने निभाई। स्कोरर की भूमिका हर्ष ने तथा कमेन्ट्री अविरल द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. प्रणवीर सिंह, डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. अश्वनी जांगडा, डॉ. विनोद नौटियाल, बलवंत, नरेश त्यागी, दुष्यंत सिंह राणा, दिवाकर, सिकन्दर रावत, सुरेन्द्र सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. शिवकुमार चौहान ने किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...