(हरिद्वार)गुरुकुल विवि में शहीदों की याद में अमृत कलश यात्रा निकाली
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,08 अक्टूबर (आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के स्वयंसेवकों मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया। एनएसएस के वरिष्ठ प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जेआर मीना और शिक्षा एवं प्रशिक्षण के संकायाध्यक्ष प्रो. ब्रह्मदेव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलश यात्रा एनएसएस उद्यान से शुरू होकर पूरे विश्व विद्यालय में निकली। प्रो. ब्रह्मदेव ने कहा कि भारत वीर महापुरुषों की भूमि है। एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जेआर मीना ने मेरी माटी मेरा देश और अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य बताया। कहा कि अमृत कलश यात्रा वीर शहीदों के बलिदान व उनके त्याग के लिए समर्पित है। इस अवसर पर इकाई के दलनायक हर्ष कुमार नामदेव, एनएसएस के स्वयंसेवक निशान्त तिवारी, आशु मलिक, कृपांश पांडे, आर्यन नामदेव, प्रथम, पारस, प्रियांशु सिंह,दिव्यांशु, आकाश,अक्षय ढिल्लों, दीक्षांत, आयुष, दिवाकर, कमल, हिमांशु, तुषार,कुणाल, प्रियांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...