(हरिद्वार)गोदाम में चोरी कर रहा आरोपी दबोचा
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,12 अक्टूबर (आरएनएस)।एक इलेक्ट्रिकल्स सामान के गोदाम में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा आरोपी मौके पर ही दबोच लिया गया। गोदाम स्वामी की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को दी गई शिकायत में शिवांग अग्रवाल पुत्र महेश चंद्र अग्रवाल निवासी मोहल्ला लक्कड़हारान ने बताया कि उनका मोहल्ला मालियान में इलेक्ट्रिकल्स सामान का गोदाम है। बुधवार को छत के रास्ते से एक युवक अंदर घुस आया। इस बात की जानकारी मिलने पर वह अपने परिचितों के साथ मौके पर पहुंच गया। आरोप है कि सामान चोरी कर रहे आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ ले आई। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी तसव्वर निवासी गांव सराय के कब्जे से पंखे की मोटर, पंप, टेबल फैन की मोटर बरामद हुई है। गोदाम स्वामी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...