(हरिद्वार)घरों पर उपचार की व्यवस्था करें: व्यापारी

  • 10-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,10 अक्टूबर (आरएनएस)। हरिद्वार में बढ़ते वायरल को लेकर व्यापारियों ने घरों में निशुल्क उपचार की मांग की है। पूरे जिले में व्यापक स्तर पर जांच और सफाई अभियान चलाने की मांग की है। मंगलवार को खडख़ड़ी में बैठक कर यह मांग उठाई। महानगर व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ बढ़ाकर अलग-अलग टीम गठित कर घर-घर जांच और निशुल्क दवाओं के वितरण की उचित व्यवस्था की जाए। तभी महामारी का रूप लेते वायरल पर काबू पाया जा सकता है। संदिग्ध बुखार से हो रही लगातार मौत पर दुख जताते हुए सेठी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इंतजाम नाकाफी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment