(हरिद्वार)चांदपुर स्थित एक तालाब में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,08 अक्टूबर (आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर स्थित एक तालाब में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मंच गया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ दिखने की सूचना वन प्रभाग को दी। गांव चांदपुर स्थित एक आंगनबाड़ी सेंटर के नजदीक तालाब से एक मगरमच्छ बाहर निकल गया। तालाब के किनारे खड़े कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। मगरमच्छ शोर की आवाज सुनने के बाद तालाब में वापस घुस गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन प्रभाग को दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुची वन प्रभाग की टीम भी मगरमच्छ को नहीं पकड़ पाई। ग्राम प्रधान बबलू सैनी ने बताया कि तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है उप वन क्षेत्र अधिकारी पथरी महावीर नेगी ने बताया कि मगरमच्छ को पकडऩे के लिए तालाब में जाल लगाया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...