(हरिद्वार)चेन लूटने के आरोपियों पर गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई

  • 02-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार।2 अक्टूबर (आरएनएस) महिला के गले से चेन झपटकर फरार होने में कामयाब रहे वेस्ट यूपी के गैंग पर शिकंजा कसते हुए श्यामपुर पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की चल अचल संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। पिछले माह हरिद्वार-नजीबाबाद रोड पर मोटरसाइकिल सवार महिला के गले से चारपहिया वाहन में सवार आरोपियों ने चेन छीन ली थी। पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपियों को दबोच लिया था। आरोपी सलमान उर्फ राजा निवासी सरवठ थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर, अजय निवासी कोटा थाना नांगल जिला सहारनपुर और सावेज निवासी कोटा थाना नांगल जिला जिला सहारनपुर यूपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सलमान ने वर्ष 2015 में अपने साथियों के साथ मिलकर हरिद्वार टैक्सी स्टैंड से एक कार बुक कर ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट की थी। आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में लूट और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा भी उसके खिलाफ यूपी के अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे आरोपियों के खिलाफ भी चोरी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज है। एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की संपत्ति जल्द जब्त की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment