(हरिद्वार)चैंपियन पर लगी जानलेवा हमले की धारा पुलिस ने हटाई
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,06 फरवरी (आरएनएस)। रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के सरकारी आवास पर फायरिंग और धमकी के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह की ओर से बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर की गई। लेकिन सुनवाई से पहले ही चैंपियन के अधिवक्ता ने जमानत याचिका वापस ले ली। इस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने याचिका निस्तारित कर दी है। इधर, इस मामले में विवेचक ने जानलेवा हमले की धारा हटाते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश श्रीवास्तव की अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया। इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...