(हरिद्वार)छात्रों को उद्यमिता की जानकारी दी

  • 12-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,12 अक्टूबर (आरएनएस)।एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की ओर से उद्यमिता विकास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह बिष्ट ने छात्रों को एमएसएमई से संबंधित जानकारियां साझा की। बिष्ट बताया कि किस प्रकार वह उद्यमिता की शुरूआत कर सकते हैं और उद्यमिता में अपना एक मुकाम हासिल कर सकते हैं। छात्रों ने भी उनसे उद्यम विकास पंजीकरण संबंधी सवाल पूछे। कॉलेज निदेशक विकास गुप्ता ने कहा कि एचईसी संस्थान में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य कॉलेज में अध्यनरत छात्रों को उद्यमिता विकास जैसे अवसर प्राप्त कराना है। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुनीति त्यागी एवं दीपशिखा बोहरा ने किया। मौके पर डॉ. तृप्ति अग्रवाल, डॉ. सुशील, डॉ. शिवानी, गौरव हटवाल, तारा सिंह, मेहुल, ललित जोशी, लवीना, शुभ्रा, नूपुर, स्वपनिल, वन्दना आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment