(हरिद्वार)जन्ममृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग से अधिकतर कर्मचारियों को हटाया

  • 01-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार,01 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग में तैनात अधिकतर कर्मचारियों को दूसरी जगह भेजने की तैयारी कर ली है। उनके आदेश पर मंगलवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग बंद रखा गया। उन्होंने बताया कि सभी नए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे काम में किसी प्रकार की गलती न हो। बताया कि तीन अक्तूबर को अनुभाग में पहले की तरह काम शुरू हो जाएगा। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने सोमवार को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अनुभाग का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने कार्यालय में बाहरी लोगों की काफी भीड़ देख कर नाराजगी जताई थी। इसके लिए उन्होंने वहां बैठे लोगों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने अब अनुभाग के अधिकतर कर्मचारियों को अन्य पटलों पर भेजने की तैयारी कर ली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment