(हरिद्वार)जिला अस्पताल के जर्जर भवन पर डीएम ने जताई चिंता

  • 01-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार,01 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल के वार्डों, ओपीडी कक्ष, स्टोर और शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने शौचालय में पसरी गंदगी पर नाराजगी जताकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही ओपीडी और अन्य जांचों का शुल्क कैश नहीं लेकर ऑनलाइन लेने के निर्देश दिए। बताया कि अस्पताल का भवन काफी जर्जर हालत में है। इसलिए जल्द ही इसे जिला महिला अस्पताल में बने भवन में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। डीएम कर्मेंद्र सिंह लगातार विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान खामियों को दूर करने के निर्देश भी दे रहे हैं। डीएम ने मंगलवार को सुबह दस बजे जिला अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना और अस्पताल प्रबंधन से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जाना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment