(हरिद्वार)तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक

  • 03-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार 3 जून (आरएनएस)। शिवालिक नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सर्जरी के बाद भी उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। घटना की जानकारी देते हुए टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रानीपुर निवासी पारुल कुमार ने बताया कि उसका भाई अरुण कुमार अपने मित्र नागेन्द्र पाल के साथ बाइक से बहादराबाद से शिवालिक नगर की ओर आ रहा था। दोपहर के समय जैसे ही वे होटल फ्लोरा तिराहे के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment