(हरिद्वार)दलितों पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

  • 10-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार 10 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर दलितों पर अत्याचार का विरोध किया। इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि को सौंपा। कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि और महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि बीते समय में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर हमलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जिससे दलित और वंचित समाज में भय का माहौल है। कांग्रेस नेताओं ने रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या और कोर्ट की घटना को शर्मनाक बताया। कहा कि आरोपी वकील का लाइसेंस रद्द कर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। प्रदर्शन में मुरली मनोहर, मनोज सैनी, पार्षद सुनील कुमार, बालेश्वर सिंह, अमित चंचल, कैलाश प्रधान, सत्यपाल शास्त्री, सीपी सिंह, प्रियव्रत, विकास चंद्रा, अक्षय नागपाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment