(हरिद्वार)दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के काफिले के पीछे चल रहीं 5 गाडिय़ों की टक्कर
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,01 जून (आरएनएस)। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की उत्तराखंड की 2 दिन की यात्रा को कवर करने के लिए हरिद्वार मीडियाकर्मियों को ले जा रहे कम से कम 5 वाहन रविवार को सुबह हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा हरिद्वार से कुछ किलोमीटर दूर सुबह लगभग 10 बजे हुआ। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद अपने परिवार के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार के दो दिवसीय दौरे के लिए शालीमार बाग स्थित अपने आवास से रवाना हुईं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के काफिले में शामिल एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसकी वजह से काफिले के पीछे चल रही मीडिया की 5 गाडिय़ों के बीच टक्कर हो गई। हालांकि सीएम कार्यालय ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि दोषी चालक मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा नहीं था।गौरतलब है कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने के बाद उत्तराखंड की 2 दिन की यात्रा पर रवाना हुई हैं। इस यात्रा में उनका परिवार भी उनके साथ है। उन्होंने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर उन्होंने गंगा में स्नान किया है। वह शाम को ऋषिकेश में गंगा आरती में हिस्सा लेंगी। सोमवार को उनके केदारनाथ जाने की संभावना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...