(हरिद्वार)धोखाधड़ी से कराया बुजुर्ग के भूखंड का बैनामा
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,12 अक्टूबर (आरएनएस)।कोर्ट के आदेश पर एक बुजुर्ग ने धोखाधड़ी से उसके भूखंड का बैनामा करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में पीडि़त चंद्र मोहन उर्फ चंद्र मोहन सुयाल निवासी गली नंबर डी-9 सुभाषनगर ने बताया कि उनकी सोचने समझने की क्षमता कम हो चली है। उनका गुरुकुल कांगड़ी विवि से कुछ दूरी पर एक आवासीय भूखंड है। उन्होंने अपने भूखंड का आधा हिस्सा बेच देने की बात घर में कार्य कर रहे राजमिस्त्री अतीक निवासी राम रहीम कालोनी से सांझा की थी। आरोप है कि उसने उनकी मुलाकात रविंद्र कुमार निवासी योरावर एनक्लेव से कराई। आरोप है कि भूखंड का सौदा 26 लाख में तय हुआ, जिसकी एवज में 50 हजार रुपये एडवांव दिए गए। बाकी रकम बैनामे के वक्त देने की बात पर सहमति बनी। आरोप है कि राजमिस्त्री ने रविंद्र की पत्नी उमा शर्मा के नाम भूखंड का एग्रीमेंट तहसील कैंपस में चलकर कर देने का झांसा दिया, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ चला गया। आरोप है कि दस लाख रुपये देकर एग्रीमेंट की बजाय उससे बैनामा कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...