(हरिद्वार)नदी से बाहर आया मगरमच्छ, अफरातफरी
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार(आरएनएस)। गांव दिनारपुर में उस समय अफरातफरी मच गई। जब बच्चों को रास्ते में एक मगरमच्छ दिखाई दिया। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण एक_ा हो गए। वनकर्मियों के पहुंचने से पहले ही मगरमच्छ नदी में चला गया। शुक्रवार को गांव दिनारपुर स्थित बेगम नदी से एक मगरमच्छ निकलकर गांव के रास्ते मे आ गया। गांव में खेल रहे बच्चों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो बच्चों ने शोर मचाया और इधर उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने रास्ते में दिखे मगरमच्छ की सूचना वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मगरमच्छ नदी में घुस गया। गनीमत रही कि मगरमच्छ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इधर पथरी उप वन क्षेत्र अधिकारी महावीर नेगी ने बताया नदी से एक मगरमच्छ गांव के रास्ते में आ गया था। मगरमच्छ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...