(हरिद्वार)नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष का व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत

  • 05-Feb-25 12:00 AM

हरिद्वार,05 फरवरी (आरएनएस)। शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित होने पर राजीव शर्मा का नवोदय नगर व्यापार मंडल, कार्यकर्ताओं और जनता ने अभिनन्दन किया। सभी ने एकजुट होकर राजीव शर्मा को दूसरी बार नगर पालिकाध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। स्वागत समारोह में राजीव शर्मा ने सभी का आभार जताकर कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि पूरे नगर की जीत है। कहा कि हम मिलकर शिवालिक नगर को और भी बेहतर और समृद्ध बनाएंगे। कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के व्यापारिक विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment