(हरिद्वार)नशे के खात्मे को हर गांव में बनेगी 12 लोगों की कमेटी
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,07 अक्टूबर (आरएनएस)। पथरी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर लोगों के साथ बैठक कर सहयोग मांगा। पुलिस ने हर गांव में बारह लोगों की एक कमेटी बनाने के साथ गांव को नशामुक्त बनाने की बात कही है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया है। एसओ रविंद्र कुमार ने लोगों के साथ बैठक कर कहा कि गांव में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिसे रोकना बहुत जरूरी है। यह काम पुलिस अकेली नहीं कर सकती। इसमें लोगों का साथ बहुत जरूरी है। गांव में कच्ची शराब, स्मैक, गांजा, सुलफा, चरस, सट्टा व प्रतिबंधित नशे की दवाइयों का कारोबार चरम पर है। इससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, जिसे बंद करना पुलिस और ग्रामीणों का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने गांव में बारह लोगों की टीम बनाकर लिस्ट पुलिस को दे ताकि गांव को नशामुक्त बनाया जा सके। चौकी प्रभारी अशोक रावत ने भी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है। इस दौरान अब्बास अली, तालिब, गालिब हसन, गुलशनव्वर अंसारी, साजिद, राकिब, रहमान, निशार, अय्यूब आदि ने विचार रखे।
Related Articles
Comments
- No Comments...