(हरिद्वार)पथरी पतंजलि कर्मचारी पर तीन नकाबपोशों ने किया जानलेवा हमला

  • 08-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार 8 अक्टूबर (आरएनएस)। पदार्था की पतंजलि फूड पार्क कम्पनी से ड्यूटी कर लौट रहे कर्मचारी को तीन नकाबपोश हमलावरों ने डंडे और सरियों से मारपीट कर गम्भीर रूप घायल कर दिया। मामले में पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव पदार्था निवासी सत्यव्रत आर्य पुत्र रामपाल आर्य ने तहरीर देकर बताया कि वह गांव के पास पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। 30 सितंबर को रात करीब साढ़े दस बजे सत्यव्रत आर्य अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी तीन अज्ञात नकाबपोश लोगों ने रास्ते में आगे अपनी बाइक लगाकर हेलमेट, बेल्ट, डंडे और सरियों से हमला कर दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment