(हरिद्वार)पथरी में धूमधाम से मनाई महापुरुषों की जयंती
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। गांव ऐथल स्थित जनरल शाहनवाज हाई स्कूल और आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंघल ने कहा कि हमें गांधी व शास्त्री के देश के लिए किए गए कार्यों व बलिदान को याद रखते हुए उनके द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने महापुरुषों के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस अवसर पर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट की प्राचार्य डॉक्टर प्रीति कुमारी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंशुल धीमान, कनक चौहान, साइन, तानिया कुशवाहा, गुरुमुखी, वंशिका, शिवांश, मानसी, महक आदि को पुरस्कार दिया गया। स्वच्छता का पुरस्कार कृष्णा, अंकुर, शिवांश, गौरव, अंशुल, वंश, अफनान, वंशिका, सानिया, सिया पाल, पायल, कनक, राधिका, महक को दिया गया। इस अवसर पर सतीश शास्त्री, शाहिद अली, अमित चौहान, वीर सिंह कश्यप, अनुपम चौहान, अरुणा यादव, अनीता चौहान, सुभाष चौहान ,नेहरू युवा केंद्र की ओर से मनोज पाल, अंकुर राजपूत, कामेश कश्यप, डॉ सतीश सैनी, जितेंद्र चौधरी, सलेख चंद, बबीता चौहान, विनोद जोशी, पॉपिंन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक दीपक सौदियाल,धर्म सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...