(हरिद्वार)पथरी में विधायक ने किया सड़कों शुभारंभ

  • 01-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,01 अक्टूबर (आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के गांव पंजनहेड़ी, मिस्सरपुर सहित अन्य कई गांव में हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने रविवार को राज्य योजना के अंतर्गत एक करोड़ 35 लाख 99 हजार रुपये की लागत से बनाने वाली सड़कों का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से वार्ता कर समस्याओं को सुना और उनका जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। विधायक ने गांव मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, ज्यापोता, भुवापुर, धारीवाल व हर्षीवाला में टूटी सड़कों को बनवाने का प्रस्ताव भेजा था। सड़कें इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा बनवाई जानी है। सड़क के शुभारंभ के बाद विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान नाथीराम चौहान, सुनील चौहान, रवि कुमार, डॉ. बिजेंद्र, नाग सिंह, विनोद कश्यप, कुलदीप चौहान, अभिषेक चौहान, रघु प्रधान, आदित्य चौहान, सचिन चौहान, अभिनन्दन चौहान, ललित, लाखन सिंह, तबरेज आलम आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment