(हरिद्वार)पिता और पुत्रों ने पड़ोसी को पीटा
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,06 अक्टूबर (आरएनएस)। पड़ोसी के शराब पीकर अक्सर उत्पात मचाने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। पीडि़त ने इस संबंध में पिता पुत्रों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के ब्रहमपुरी रावली महदूद निवासी सागर वर्मा पुत्र प्रवीण वर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका पड़ोसी ज्ञानचंद अक्सर शराब पीकर गाली गलौच करता है। उसके बेटे अमरीश, अमित व सचिन भी किसी न किसी से विवाद करते रहते हैं। आरोप है कि उन्हें जब गालियां देने से रोका तब ज्ञानचंद ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर उसे एवं उसके परिवार को बुरी तरह पीटा। मारपीट में उसके सिर में छह टांकें आए हैं। आरोप है कि उसके गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि पिता पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...