(हरिद्वार)पीएनजी कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ नागरिक, किया प्रदर्शन
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,04 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ नागरिक समिति पंचपुरी हरिद्वार से जुड़े सदस्यों ने हरिद्वार नेचुरल गैस कंपनी कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया। वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि सिक्योरिटी फीस बढ़ाई गई है। कई जगह पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। कंपनी प्रबंधन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया। गैस सप्लाई करने वाली पीएनजी कंपनी पर अनियमितताओं का आरोप लगा वरिष्ठ नागरिक बुधवार को कंपनी कार्यालय पहुंचे। एचएनजीपीएल कंपनी में ढाई घंटे तक धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। वरिष्ठ नागरिक राम प्रसाद जखमोल ने कहा कि कंपनी ने सिक्योरिटी फीस 500 रुपये बढ़ा दी है। आरोप लगाया कि कंपनी घर-घर गैस पहुंचने में नाकाम है। जिन स्थानों पर घरों में पाइप लाइन की फिटिंग की गई है। वहां पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। जिन स्थानों पर पाइप लाइन बिछाई गई है। वहां घरों में कनेक्शन कंपनी नहीं दे रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...