(हरिद्वार)प्राचार्य प्रो. एसके बत्रा ने छात्रों को पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी

  • 13-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार(आरएनएस)। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। छात्र-छात्राओं को प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने पंच प्रण की शपथ दिलाई। प्राचार्य प्रो. बत्रा ने कहा कि देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए छात्र हमेशा प्रयत्नशील रहें। तभी हम राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास के साथ न्याय कर पाएंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने छात्र-छात्राओं से राष्ट्र हित में काम करने की अपील की। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल ने कहा कि एक जागरूक युवा ही बेहतर समाज की नींव है। इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के विनय थपलियाल, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डॉ. पल्लवी राणा, डॉ. अनुरीषा, डॉ. पूर्णिमा सुंदरियाल, रुचिता सक्सेना, डॉ. रजनी सिंघल, डॉ. सरोज शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, हेमवती, प्रिंस श्रोत्रिय, पायल, गरिमा, प्रिया, शालिनी, वंशिका शर्मा, निशी, ममता रावत, राहुल, अंश, चांद किरण, मनीत, साहिल नेगी, चमन आर्य, अनुराग, हिमांशु, अमित, सचिन, गौरव, आदित्य आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment