(हरिद्वार)बहादराबाद में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,04 अपै्रल (आरएनएस)। वर्ल्ड बैंक की योजना के तहत पूरे भारत में पानी की टंकियां बनाई गईं, ताकि हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाया जा सके। लेकिन बहादराबाद में जल संस्थान की लापरवाही के कारण लोग गंदा पानी और कीड़े वाला पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेश गुप्ता को कई बार शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने अब डीएम से शिकायत करने का फैसला किया है। शिकायत करने वालों में कृष्ण पाल, अभिषेक, भूपेंद्र सिंह, रजनी, रूबी, सोनू, राजेश मोनू, लता आदि शामिल हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वे जल संस्थान की लापरवाही के कारण परेशान हैं और उन्हें स्वच्छ जल की आवश्यकता है। इधर, राजेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जेई को निर्देशित कर दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...