(हरिद्वार)बास्केटबॉल में डीपीएस और आचार्य कुलम बने चैंपियन

  • 01-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि अंडर 18 जिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच डीपीएस रानीपुर और सेंट मैरी स्कूल के बीच खेला गया। दोनों के बीच हुए कड़े मुकाबले के बाद डीपीएस रानीपुर ट्रॉफी जीतकर डिस्ट्रिक्ट चैंपियन बना। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आचार्य कुलम और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले के बाद आचार्य कुलम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। डीपीएस रानीपुर और सेंट मैरी स्कूल के बीच खेले गए मुकाबले के परिणाम 56-45 रहा। जबकि बालिका वर्ग का फाइनल आचार्य कुलम और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया। मुकाबले का परिणाम 45-25 रहा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के चैयरमैन संजय चतुर्वेदी और डीपीएस के उपप्रधानाचार्य परविंदर ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। मुख्य अतिथि संजय चतुर्वेदी ने कहा कि खेलने से शारीरिक विकास और मानसिक शक्ति बढ़ती है। सभी को अपने जीवन में कोई ना कोई खेल खेलते रहना चाहिए। डीपीएस रानीपुर के उप प्रधानाचार्य परविंदर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में बास्केटबॉल में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार के खिलाड़ी अपना परचम लहराएंगे। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, पार्षद अनुज सिंह, प्रेम चौहान, आलोक सिंह, लक्ष्य शर्मा, मनोरम शर्मा, इंद्रेश, मयंक कंडारी, सूरज, संजय अरोड़ा, अनुज यादव, सचिन सैनी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment