(हरिद्वार)बीमा प्रीमियम के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी

  • 04-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार(आरएनएस)। पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ब्रांच के एक पूर्व कर्मचारी पर ग्राहकों से बीमा प्रीमियम के नाम पर लाखों रुपये की रकम ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस की ब्रांच पेंटागन मॉल सिडकुल के अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि गगन कोहली, निवासी बड़ी गली नंबर-2, रामनगर रुड़की को कंपनी ने 5 जुलाई 2022 को सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर पद पर नियुक्त किया था। नियुक्ति के बाद गगन कोहली ने कई ग्राहकों से बीमा पॉलिसियों की किश्तों के नाम पर करीब 5.80 लाख रुपये की राशि ली, लेकिन यह रकम न तो कंपनी में जमा की और न ही ग्राहकों को लौटाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment