(हरिद्वार)बुजुर्ग दंपति के हत्यारोपी युवक की जमानत अर्जी रद्द

  • 06-Feb-25 12:00 AM

हरिद्वार,06 फरवरी (आरएनएस)। अपर जिला जज/एफटीएससी न्यायाधीश चंद्रमणि राय की अदालत ने सवा चार साल पूर्व शिवालिक नगर के एक मकान में घुसकर दुष्कर्म, दोहरे हत्याकांड और लूट करने के मामले में आरोपी युवक की जमानत अर्जी रद्द कर दी है। शासकीय अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 13 अक्तूबर 2020 की रात शिवालिक नगर के मकान में बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई थी। हत्या से पहले बुजुर्ग महिला से बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है। यही नहीं, हत्या और दुष्कर्म के बाद घर का सामान लूटकर ले जाने का आरोप है। अगले दिन बुजुर्ग दंपति के दिल्ली निवासी पुत्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबधित धाराओं में केस दर्ज कराया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment