(हरिद्वार)बैरागी कैंप में फिर गरमाया पार्किंग विवाद, ट्रेवल कारोबारियों का प्रदर्शन

  • 12-Oct-25 12:00 AM

हरिद्वार 12 अक्टूबर (आरएनएस)। बैरागी कैंप में पार्किंग शुल्क को लेकर चल रहा विवाद फिर से गहरा गया है। रविवार को बड़ी संख्या ट्रेवल कारोबारी बैरागी कैंप पहुंचे और पार्किंग संचालक द्वारा लगाए गए बैरियर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर नियमों के विरुद्ध पार्किंग का टेंडर करने का आरोप लगाया। ट्रैवल कारोबारी विजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर अस्थायी पार्किंग बनाई गई है, वह उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि है। नियमों के विरुद्ध उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने पार्किंग का टेंडर कर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैवल कारोबारी वर्षों से इस भूमि पर अपने वाहन खड़े करते आ रहे हैं और अब पार्किंग का टेंडर करके उनसे जबरन अवैध वसूली की जा रही है। ट्रैवल कारोबारी गिरीश भाटिया ने कहा कि बिना किसी वैध स्वीकृति के पार्किंग शुल्क वसूलना मनमानी है। जिस भूमि पर पार्किंग का ठेका दिया गया, वो कुंभ आरक्षित भूमि है। ट्रैवल कारोबारी सरकार को टैक्स देकर पूरे उत्तराखंड को अपनी सर्विस देते हैं। उनके ऊपर ड्राइवर, कंडक्टर, मिस्त्री, बीमा, फिटनेस आदि सबकी देनदारी होती है। इस बार चारधाम यात्रा में उनकी गाडिय़ां खड़ी रहीं। दुर्भाग्य है कि प्रशासन उन्हें राहत देने की बजाय जबरन वसूली पर उतर आया है। ट्रैवल कारोबारी देनदारी का इतना बोझ नहीं झेल सकता है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि शासन प्रशासन पार्किंग व्यवस्था को बंद करे, अन्यथा उन्हें सड़क पर उतरकर उग्र विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में पुष्प्रीत सिंह, प्रीतम बिष्ट, विजयंत चौधरी, देवेंद्र यादव, सागर चौधरी, रिंपल, बबलू ठाकुर, हरीश भाटिया, सुनील कुमार और सुदेश कंडवाल समेत कई ट्रैवल कारोबारी शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment