(हरिद्वार)ब्लड वॉलेंटियर्स हरिद्वार की टीम को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा

  • 02-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के मौके पर भारत रक्तदान एनजीओ कॉन्क्लेव 2024 में ब्लड वॉलेंटियर्स हरिद्वार की टीम को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। पिछले 14 सालों से रक्तदान की सेवा करने के लिए टीम को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। बुधवार को ब्लड वॉलेंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक सदस्य अनिल झांब ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड से दो और गढ़वाल मंडल से एक टीम को रक्तदान के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने के लिए चुना गया। टीम 14 वर्षों में 390 शिवर का आयोजन कर 25000 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित करवा चुकी है। टीम के सदस्य समय-समय पर इमरजेंसी डोनेशन और एसडीपी डोनेशन करते रहते हैं। पिछले दो साल से नेत्रदान के क्षेत्र में भी टीम योगदान कर रही है। टीम के अनिल अरोड़ा ने बताया की ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार की टीम की तरफ से संस्थापक सदस्य अनिल झांब, शेखर सतीजा और युवा सदस्य तुषार गाबा ने जयपुर में प्राप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment