(हरिद्वार)मंच पर खड़ा होना अपने आप में उपलब्धि: डीएम

  • 02-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार,02 जून (आरएनएस)। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की विशेष पहल पर 13 आंगनबाड़ी केंद्रों के तीन से पांच वर्ष के बच्चों को मंच देने की शुरुआत की गई। आंगनबाड़ी सुपर स्टार नाम की इस पहल से बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें निखारना है। इसी क्रम में डीएम कर्मेन्द्र सिंह और सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने सोमवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम हॉल में दीप जलाकर डांसिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने पहल की सराहना कर कहा कि बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मंच बच्चों में आत्मविश्वास, उत्साह और अभिव्यक्ति की कला को विकसित करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि मंच पर खड़ा होना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होती है और समय पर अवसर मिलने से बच्चों में नेतृत्व गुण स्वत: विकसित होते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment