(हरिद्वार)मरम्मत के कारण बंद रहा बहादरपुर जट्ट फीडर
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,06 फरवरी (आरएनएस)। मरम्मत के कारण जमालपुर और जट्ट बहादपुर में बिजली कटौती की गई। कंडक्टरों को बदलने के कारण बिजली बाधित रही। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बाद बिजली की सप्लाई सुचारू की गई। इस दौरान क्षेत्र के ग्राम गाड़ोवली, जमालपुर कलां, जट्ट बहादरपुर, सीतापुर आदि में बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कई दौरान करीब चार हजार से अधिक लोग परेशान रहे। आगामी 17 फरवरी तक जमालपुर फीडर और बहादरपुर जट्ट फीडर पर मरम्मत के काम किए जाएंगे। कटौती के कारण क्षेत्र में सात घंटे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि मरम्मत के कामों के कारण बिजली बंद की गई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...