(हरिद्वार)यह समय जागने का है: डॉ चिन्मय पण्ड्या

  • 04-Jun-25 12:00 AM

हरिद्वार(आरएनएस)। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में चल रहे तीन दिवसीय गायत्री जयंती महापर्व के दूसरे दिन की शुरुआत चौबीस घंटे के अखण्ड जप के शुभारंभ के साथ हुई। इस विशेष अनुष्ठान में देश-विदेश से पधारे साधकों ने देश की अखण्डता एवं समृद्धि की प्रार्थना करते हुए भागीदारी की। गायत्री जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यह समय जागने और जगाने का है। हमें ईमानदारी, समझदारी, जिम्मेदारी और बहादुरी के साथ देश की अखण्डता, समृद्धि और सामाजिक समरसता के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाएँ और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के संवाहक बनें। महिला मण्डल की प्रमुख शैफाली पण्ड्या ने कहा कि माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी तथा सिद्ध अखण्ड दीपक का शताब्दी वर्ष 2026 को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment