(हरिद्वार)युवक की मौत के मामले में केस दर्ज

  • 06-Feb-25 12:00 AM

हरिद्वार,06 फरवरी (आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र में एक फरवरी को वाहन की टक्कर लगने युवक की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। अहमदपुर मोहिदिनपुर जिला बिजनौर निवासी रूपचन्द ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसका भाई रवि कुमार रोशनाबाद में नवोदय विद्यालय के पास नाई का काम करता था। एक फरवरी की देर रात नवोदय चौक बिजली घर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया था। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment