(हरिद्वार)युवा भारत साधु समाज लगाएगा निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप

  • 04-Apr-25 12:00 AM

हरिद्वार,04 अपै्रल (आरएनएस)। युवा भारत साधु समाज के अध्यक्ष महंत शिवम् महाराज ने बताया कि शरणम् मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक के साथ मिलकर रविवार को पुराना रानीपुर मोड़ की विवेक विहार कॉलोनी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। बताया कि कैंप में लीवर फंक्शन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, शुगर आदि की नि:शुल्क जांच की जाएगी। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से जटिल बीमारी के इलाज के लिए परामर्श दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समय-समय पर अपने शरीर की जांच करानी चाहिए। इस मौके पर महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, महंत सुतीक्ष्ण मुनि, महंत दिनेश दास, महंत लोकेश दास, महंत अनंतानंद, महंत श्रवण मुनि, स्वामी नित्यानंद आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment