(हरिद्वार)रामकृष्ण मिशन आश्रम, कनखल ने मनाया 125वां स्थापना दिवस
- 01-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,01 जून (आरएनएस)। कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम ने रविवार को अपनी 125वीं वर्षगांठ यज्ञ कर मनाई। रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ से पहुंचे उपाध्यक्ष स्वामी गिरीशानंद ने आश्रम को एनबीएच से मिली संबद्धता पर स्थानीय डॉक्टरों व साधु-संतों को बधाई दी और इसे मिशन की सेवाभावना का प्रतीक बताया। मिशन के सचिव डॉ. स्वामी दयामूर्त्यानंद ने बताया कि एक जून 1901 को जो सेवा आरंभ हुई थी, वह आज भी निरंतर जारी है। अस्पताल में 190 बेड, आईसीयू एचडीयू , डायलिसिस यूनिट, एमआरआई और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर मंजूनाथ महाराज, आईआईटी रुड़की के प्रो. प्रसन्ना मोंडल, शोधकर्ता इशितवा, डॉ. सुशील शर्मा, गोकुल सिंह, सुनील मुखर्जी, कृष्णमूर्ति, रविंद्र नारंग सहित सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और आश्रम के सेवाव्रती साधु उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...