(हरिद्वार)रोड़ीबेल वाला में यात्रियों से विवाद, वीडियो वायरल

  • 04-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,04 अक्टूबर (आरएनएस)। रोड़ीबेलवाला पार्किंग में बैरियर पार कर जबरन अंदर जाने को लेकर यात्रियों और पार्किंग कर्मियों में विवाद हो गया। कर्मचारियों और यात्रियों के बीच हाथा-पाई हो गई। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र में रोड़ीबेलवाला पार्किंग में मंगलवार की रात को कुछ यात्री कार लेकर पहुंचे। आरोप है कि बैरियर पर बिना रुपये दिए अंदर जाने का प्रयास करने लगे। इस पर कर्मचारियों ने उन्हें रोका। जिसको लेकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गई। पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी प्रवीन रावत मौके पर पहुंचे, तब तक यात्री अपनी गाड़ी लेकर निकल चुके थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment