(हरिद्वार)रोड़ीबेल वाला से नाबालिग लापता
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 3 जून (आरएनएस)। रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से किशोरी घर से निकली और फिर रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। मामला शनिवार दोपहर का है जब किशोरी सामान लेने के लिए घर के पास स्थित दुकान की ओर गई थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। चमगादड़ टापू रोड़ीबेलवाला क्षेत्र निवासी लड़की की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने बेटी को हर जगह तलाशने की कोशिश की, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीमें जुटा दी गई हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...