(हरिद्वार)लुकाछिपी खेल रहे 15 वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे चढ़े

  • 04-Apr-25 12:00 AM

हरिद्वार,04 अपै्रल (आरएनएस)। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने 15 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में गुरुवार देररात अभियान चलाया गया। पुलिस टीमें अलग अलग छापेमारी कर 15 वारंटियों को पकड़कर कोतवाली ले आई। बताया कि वारंटियों के नाम सूरज पुत्र सुरेश निवासी गंगाजली कुंजगली खडख़ड़ी, दीपक पुत्र बृजपाल निवासी देवपुरा, राकेश पुत्र श्रीपाल निवासी विला फार्म ऋषिकेश रोड गंगा अपार्टमेन्ट के बगल में, पंकज पाल पुत्र बामुकुन्द निवासी पंकज पाल निवासी अनुष्का पाल स्टील फर्नीचर निकट इंटर कालेज रोड हरिपुरकलां, दीपक जाटव पुत्र रमेश कुमार जाटव निवासी काशीपुरा मन्सादेवी बाईपास, शशांक शेखर गर्ग पुत्र स्वर्गीय गंगा शरण निवासी निर्मला छावनी, कपिल अग्रवाल पुत्र लालचन्द अग्रवाल निवासी गुंसाई गली भीमगोड़ा, विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली बड़ा बाजार हरकी पैड़ी, महिला पत्नी देवेन्द्र निवासी न्यू बस्ती लाइन पार मोतीचूर हरीपुर कलां हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment