(हरिद्वार)वर्तमान परिदृश्य में नर्स की बहुत बड़ी आवश्यकता: कौशिक
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,03 अक्टूबर (आरएनएस)। स्टूडेंट नर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसएनएआई) ने राज्य स्तरीय एसएनए कांफ्रेंस-2023 का आयोजन किया। कांफ्रेंस में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची सरकारी, प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटी की टीमों ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया। मंगलवार को बहादराबाद स्थित केयर नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण में कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में नर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिस तरीके से भौतिकवादी जीवन शैली में लगभग प्रत्येक व्यक्ति रोग ग्रस्त हो रहा है। रोजाना व्यक्ति की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताएं बढ़ रही हैं। इन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्स की बेहद जरूरत है। उत्तराखंड के युवाओं में नर्सिंग कोर्स के प्रति बढ़ रही जागरूकता पर खुशी जताते हुए कहा कि आने वाले कुछ ही सालों में देश ही नहीं विश्व में उत्तराखंड के बच्चे अपनी सेवाएं देंगे। डीआईजी अनंत शंकर ताकवाले ने कहा कि खेलकूद और अन्य प्रकार की एक्टिविटी में नर्स प्रोफेशन के बच्चों का प्रतिभाग करना प्रभावशाली है
Related Articles
Comments
- No Comments...