(हरिद्वार)वाहन चालकों की हड़ताल से पटरी से उतरी सफाई व्यवस्था

  • 11-Oct-23 12:00 AM

हरिद्वार,11 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम क्षेत्र में बुधवार को सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई। करीब तीस वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले वाहन नहीं चले। कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन से कूड़े को सराय ले जाने वाले वाहनों के पहिए भी थमे रहे। वार्डों और कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन से कूड़ा उठाने वाले वाहन चालक वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते बुधवार को हरिद्वार क्षेत्र के आधे वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वेतन खातों में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर निगम के साठ वार्डों में करीब तीस वार्ड की गलियों से कूड़ा उठाने के लिए सीएनजी वाहनों की तैनाती की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment