(हरिद्वार)वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • 02-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। सिडकुल में स्कूटर सवार को टक्कर मारकर घायल कर देने के आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में विनोद कुमार तिवारी निवासी कोर्ट कॉलोनी रोशनाबाद ने शिकायत देकर बताया कि 26 सितंबर की रात उनका पुत्र विभुवेश तिवारी स्कूटी से अपनी बहन के घर से रोशनाबाद कोर्ट कॉलोनी आ रहा था। रास्ते में अंतरिक्ष एनआरआई सिटी के पास अज्ञात वाहन चालक ने गलत दिशा से आकर स्कूटी को टक्कर मार मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर है और अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment