(हरिद्वार)वेतन-भत्तों को लेकर कर्मचारियों का हल्ला बोल, निदेशक कार्यालय का घेराव
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार 8 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों ने बुधवार को वेतन भत्तों के भुगतान में देरी के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही निदेशक कार्यालय का घेराव किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और उपशाखा अध्यक्ष ऋषिकुल छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि परिसर निदेशक डॉ. डीसी सिंह के कार्यालय का घेराव किया। निदेशक डॉ. सिंह ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर पत्र तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों और प्रोफेसरों का वेतन भी पिछले सात माह से लंबित है और 16 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में सुनवाई नियत है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह और मंत्री अजय कुमार ने कहा कि अगस्त तक का वेतन आंदोलन के बाद दिया गया था, लेकिन अब फिर से बजट का बहाना बनाकर कर्मचारियों को आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...